क्राईम

Drugs Case: ड्रग्स का कॉकटेल…कॉमेडी क्वीन को लगा तगड़ा झटका..न्यायिक हिरासत में भेजे गए पति-पत्नी

मुंबई। (Drugs Case) भारती सिंह (‌Bharti Singh) और हर्ष लिम्बचिया (Harsh Limbchia) को किला कोर्ट ने न्यायिक हिरासत (judicial custody) में रखने का फैसला सुनाया है. एनसीबी ने न्यायिक हिरासत में रखने की मांग की थी. हालांकि भारती और हर्ष ने कोर्ट में अपनी बेल  (Bail) की अंजी डाल दी है. (Drugs Case)  स्की सुनवाई सोमवार को होगी. हर्ष और भारती के साथ जिन दो ड्रग पेडलर्स (Drug peddlers) को कोर्ट में पेश किया गया था. उन्हें पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया है.

Dhamtari: बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन कर रहा था नकली दवाईयों का विक्रय….मेडिकल संचालक गिरफ्तार…

(Drugs Case) एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक बार फिर ड्रग्स मामला छाया हुआ है. कॉमेडियन भारती सिंह को शनिवार को एनसीबी ने गांजा लेने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया था. अब एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि भारती के पति और राइटर हर्ष लिम्बचिया भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं

Bilaspur: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी….जब दर्द से कराह रही महिला ने मांगी महिलाओं से मदद…..पढ़िए पूरी खबर

दूसरी तरफ आज भारती सिंह की कोर्ट में पेशी हुई बताया जा रहा है कि इस जोड़ी ने एनसीबी के अधिकारीयों संग पूछताछ में ड्रग्स ने की बात को कुबूल किया.

Related Articles

Back to top button