Drug Trade: बढ़ रहा है नशे का कारोबार, जद में युवा, परिवार हो रहे बर्बाद

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Drug Trade) जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के गाँवो में खुलेआम मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है। इन पदार्थों का सेवन करने वाले लोग बिक्री के ठिकानों पर सुबह से शाम तक नजर आते हैं। पुलिस और आबकारी विभाग जानते हुए भी अनजान बना हुआ है। मादक पदार्थों की बिक्री से तमाम नौजवान नशे की चपेट में आ रहे हैं, जिससे इनके परिवार भी बदहाली की कगार पर हैं। मादक पदार्थों में अफीम, चरस और गांजा की बिक्री हो रही है। यह सभी मादक पदार्थ अन्य जिलों से लाए जाते हैं। मादक पदार्थों के तस्कर अन्य स्थानों पर सप्लाई भी करते हैं। कुछ नशेबाज तो गांजे की उपज भी करने लगे हैं।  नगर समेत क्षेत्र के कौड़िया, लालपुर, मुरकुटा, सहित कई गांव में मादक पदार्थ की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। अफीम की बिक्री बाहर से आए लोगों के द्वारा सड़क किनारे खुले ढाबों से भी की जाती है। इन पदार्थों की बिक्री की जानकारी आबकारी और पुलिस विभाग को भी होती है। कार्रवाई न होने से इन मादक पदार्थों के विक्रेताओं के हौसले बुलंद बने हुए हैं।

Exit mobile version