Chhattisgarh

गुड़ी पड़वा में उज्जैन में होगा ड्रोन शो, आकाश में दिखेगी भगवान शिव और उज्जैन के ऐतिहासिक स्थलों की छवियां

उज्जैन। मध्य प्रदेश सरकार 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के मौके पर उज्जैन में पहली बार ड्रोन शो आयोजित करने जा रही है। यह शो प्रदेश के इतिहास में पहला होगा। इस शो में शिप्रा नदी के ऊपर 500 से अधिक ड्रोन उड़ाए जाएंगे।

इन ड्रोन की मदद से आकाश में भगवान शिव, सम्राट विक्रमादित्य और उज्जैन के ऐतिहासिक स्थलों की छवियां बनाई जाएंगी। यह दृश्य बहुत आकर्षक होगा और इसे 125 दिवसीय विक्रमोत्सव के अंतर्गत दत्त अखाड़ा घाट पर आयोजित नगर गौरव दिवस कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर सम्राट विक्रमादित्य राष्ट्रीय सम्मान और सम्राट विक्रमादित्य शिखर सम्मान भी प्रदान किया जाएगा, जिसकी राशि 21 लाख रुपये है। शो के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। एमपीसीओएसटी के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने बताया कि इस ड्रोन शो के जरिए उज्जैन की छवि को विश्वभर में लोकप्रिय बनाने का यह बेहतरीन अवसर होगा।

Related Articles

Back to top button