देश - विदेश

Drone seen at Jammu airbase: हवा में मंडरा रही आतंकी साजिश, फिर वायुसेना के अड्डे के पास देखा गया ड्रोन, इलाके में अलर्ट जारी

जम्मू। (Drone seen at Jammu airbase) जम्मू में वायु सेना के अड्डे के समीप फिर एक ड्रोन को मंडराता हुआ देखा गया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ड्रोन को वायु सेना ठिकाने के पास बुधवार रात देखा गया।

उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया कि वायु सेना स्टेशन के नजदीक सतवारी और मीरान साहिब क्षेत्र के बीच एक ड्रोन देखा गया।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने ड्रोन पर गोलियां भी चलाई लेकिन यह बचकर निकलने में कामयाब रहा।

(Drone seen at Jammu airbase) इससे पहले 27 जून को जम्मू के वायु सेना ठिकाने पर ड्रोन से दो बम गिरा दिये गये थे जिसमें दो जवान घायल हो गये थे।

जम्मू एयरबेस पर 27 जून को दो ड्रोन से हुए हमले

बीते 27 जून को जम्मू एयरबेस पर दो ड्रोन से हमले हुए। इन ड्रोन्स में विस्फोटक थे। इनमें से एक ड्रोन एयरबेस के टेक्निकल एरिया में एक इमारत पर गिरा जबकि दूसरा ड्रोन खुले इलाके में गिरा। ड्रोन के इन हमलों के बाद जम्मू एयरबेस की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है। यहां अब एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है। यह सिस्टम तीन-चार किलोमीटर की दूरी से ड्रोन को डिटेक्ट करने के बाद उसे जाम कर देता है। सिग्नल जाम हो जाने पर ड्रोन आगे नहीं बढ़ पाता। 

Related Articles

Back to top button