सायबर में पदस्थ वाहन चालक ने की आत्महत्या

नितिन@रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 का निवासी युवक कमलेश शर्मा जो किराए के मकान में रहता था। उसने बीती रात अज्ञात कारणों से लगाई फांसी. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस जांच करने घटना स्थल पर पहुंची,मृतक़ का शव फंदे से नीचे उतारा । बताया जा रहा है,युवक आदतन शराबी था औऱ कुछ महीने पहले ही चक्रधर नगर साइबर सेल में गाड़ी चालक की नौकरी से निकाल दिया गया था….!

Exit mobile version