ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

डीजल चोरी के शक में ड्राइवर बंधक, बेरहमी से पिटाई

दुर्ग-भिलाई। पुरानी भिलाई में ट्रक मालिक ने अपने ड्राइवर को अगवा कर गोडाउन में बंधक बना लिया और बेरहमी से पीटा। मामला डीजल चोरी के शक से जुड़ा है। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए ट्रक मालिक समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

ऐसे हुआ अपहरण
जामुल निवासी रविंद्र यादव (40) पिछले एक महीने से ट्रक मालिक हरप्रीत सिंह उर्फ विक्रम कुलदीप सिंह का ट्रक चला रहा था। 18 सितंबर को आसनसोल से चैनल लोड कर लौटते समय ट्रक का डीजल खत्म हो गया। जानकारी मिलते ही विक्रम अपने साथी इरफान अहमद और मंदीप सिंह के साथ थार गाड़ी में वहां पहुंचा। तीनों ने रविंद्र पर डीजल चोरी का आरोप लगाया और पीटते हुए जबरन गाड़ी में बैठाकर हथखोज के एक गोडाउन ले गए।

गोडाउन में मारपीट और लूट
गोडाउन में आरोपियों ने हाथ, मुक्के और बेल्ट से रविंद्र की जमकर पिटाई की। उसका मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कपड़े तक छीन लिए। इतना ही नहीं, घर से पैसे और जेवर बुलवाने की धमकी भी दी।

साले से भी छीनी स्कूटी
मजबूरी में रविंद्र ने पत्नी को फोन किया। उसकी मदद के लिए साला संतु स्कूटी लेकर पहुंचा, लेकिन आरोपियों ने उससे भी मारपीट कर स्कूटी छीन ली। आरोपियों ने खाली कागज पर रविंद्र से जबरन अंगूठा भी लगवाया और धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे।

पुलिस की कार्रवाई
रविंद्र किसी तरह वहां से भागकर 26 सितंबर को पुरानी भिलाई थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन कर पीड़ित का मोबाइल और स्कूटी बरामद किया और तीनों आरोपियों – हरप्रीत सिंह (41), इरफान अहमद (47) और मंदीप सिंह (31) – को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button