Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
जगदलपुर

RTO अधिकारी से ड्राइवर ने की मारपीट, विधायक निवास का पता पूछने के बहाने कंपाउड में घूसा, बंधकर बनाकर पीटा, पुलिस की पूछताछ में बताया- वेतन नही मिलने के विवाद में दिया अंजाम

जगदलपुर। शहर में RTO अधिकारी के ड्राइवर ने पहले उन्हें बंधक बनाया फिर एक अन्य साथी के साथ मिलकर मारपीट की। जिसके बाद RTO ऋषभ नायडू ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मारपीट करने वाले मंदीप सिंग सहित उसके साथी जगबंधु को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस की पूछताछ में वेतन नही मिलने के विवाद में इस घटना को अंजाम दिये जाने की बात आरोपी ने पुलिस को बताया है।

जानकारी के मुताबिक जगदलपुर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के पद पर ऋषभ नायडू ने किसी बात को लेकर मंदीप सिंग को नौकरी से निकाल दिया था। जिसके बाद से ड्राइवर अधिकारी से बदला लेने की ठान लिया था। 10 फरवरी की शाम मंदीप अपने साथी जगबंधु के साथ ऋषभ नायडू से बदला लेने के लिए उनके घर के पास घुम रहा था।। देर शाम जैसे ही RTO अपने घर पहुंचे, तो चेहरे पर कपड़ा बांधे मंदीप सिंग ने उनसे विधायक निवास का पता पूछने के बहाने उनके घर के कम्पाउंड में घूस गया।

RTO अधिकारी जब तक कुछ  समझ पाते इतने में दोनों आरोपियों ने ऋषभ नायडू को घर के अंदर ढकेलने के बाद उन्हे घर में ही बंधक बनाकर उनके साथ जमकर मारपीट की।

Related Articles

Back to top button