
बिलासपुर। जिले में एक बुजुर्ग महिला को जादू टोने के शक में जलाया गया है. पीड़ित महिला को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
मामला बिलासपुर जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला जो ग्राम भदौरा की रहने वाली है. रात को अपने घर पर थी. तभी रात के करीब 12 बजे के करीब गांव के कुछ लोग उसे घर बुलाने के लिए आए. बुजुर्ग महिला दूसरे लोगों के साथ गई, इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं हुई। जब महिला की चीख पुकार मचाने लगी, तब परिजन आवाज की दिशा में भागे। जहां उन्होंने देखा कि महिला गंभीर स्थिति में पड़ी है। उसके शरीर को जगह-जगह पर जला दिया गया था। बाल भी जले थे। परिजन महिला को तुरंत लेकर अस्पताल गए। जहां उसकी हालत नाजुक है.
जानिए महिला ने क्या कहा
महिला ने बताया कि केजउ राठौर ने बाहर से बैगा बुलाया था। जादू टोने के शक में वृद्ध महिला से मारपीट की. पुलिस इस मामले में महिला के बयान के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.