छत्तीसगढ़जिले

गर्मी की दस्तक के साथ गहराने लगा पेयजल संकट, हैंडपम्प से निकल रहे कम पानी, इस गांव के लोग 22 दिनों से जूझ रहे जल संकट से

बीपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा- मरवाही। गर्मी शुरु होते ही क्षेत्र में जल संकट गहराने लगा है,हैंडपम्प से कम पानी निकल रहें तो कहीं ये पूरी तरह सूख गए,गर्मी में होने वाले जल संकट को लेकर पहले से तैयारियां शुरू तो कर दी गयी थी,लेकिन पेयजल व्यवस्था की असली हकीकत अब सामने आने लगी है। 

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के भर्रीडाँड़ गाँव के लोग पिछले 22 दिनों से जल संकट से जूझ रहे हैं ,भर्रीडाँड़ में कुछ हैंडपम्प सूखा तो कुछ हैंडपम्प में गंदगी पसरा नजर आया है ,वहीं घनी बस्ती में एक हैंडपम्प के होने से सुबह से ही लोगों की लम्बी लाइनें लगाई जा रही है।गांव के कामगार लोग पानी पाने के लिए अपना पूरा दिन हैंडपम्प के पास ही गुजार दे रहें। वहीं गांव में जल जीवन मिशन में भारी अनियमितता को इस बात से बयां किया जा सकता है,की पानी टंकी से पानी रिलीज करते ही पूरे गांव में जगह जगह पाइप फट कर पानी बहने लगता है,इस तरह से गांव पिछले 22 दिनों से जल संकट से जूझ रहा है।केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन योजना चला रही है, जिसे पूरा करने के लिए सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है, ताकि ग्रामीणों को उनके घरों में ही नल से शुद्ध पानी मिल सके,लेकिन पूरे जिले में गुणवत्ता हीन निर्माण का भुगतान आम लोगों को जल संकट के रूप में भरना पड़ रहा है।वहीं इस मामले को लेकर पीएचई विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं…

Related Articles

Back to top button