छत्तीसगढ़जिले

छात्रावास में शराबखोरी, रंगे हाथ पकड़ाये अधीक्षक और रोजगार सहायक

बिपत सारथी@गौरेला. जिले के प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास अधीक्षक और रोजगार सहायक द्वारा शराब पार्टी करने का मामला सामने आया है जहां देर रात शराब पार्टी कर रहे अधीक्षक और रोजगार सहायक को गांव के उपसरपंच ने पकड़ा है..

दरअसल पूरा मामला गौरेला ब्लॉक के कोरजा गांव का है जहा हाई स्कूल के सामने आदिवासी बच्चों के लिए छात्रावास बनाया गया है जिसमें छात्रावास के बच्चे पढ़ाई करने के लिए रहते है परंतु अधीक्षक उत्तरा दिवाकर और रोजगार सहायक रेवा लाल सोनवानी आदिवासी बच्चों के हॉस्टल में घुसकर उनके सामने कच्ची शराब पी रहे थे जब छात्रावास अधीक्षक और अन्य लोग बच्चों के सामने दारू पीते हैं इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है और बच्चों में नशे की लत आ जाती है इसकी कोई परवाह न करते हुए दारु पीने वाले अपने मौज में चना, प्याज ,पापड़ , अंडा को चखने के रूप में इस्तेमाल करके दारू पीने में मस्त थे परंतु जब यह बात उपसरपंच अभय कुमार वर्मा तक पहुंची तो मौके पर औचक रूप से पहुंचकर निरीक्षण कर रंगे हाथ पकड़ लिया और  उपसरपंच के द्वारा यह सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई।मामले की सूचना पर सहायक आयुक्त ललित शुक्ला और अन्य अधिकारी मौके में पहुंचे ।  ललित शुक्ला के द्वारा इंक्वायरी करने में पाया की छात्रावास अधीक्षक और रोजगार सहायक दोनो दारु के नशे में मिले अधिकारियों के द्वारा पूछताछ में यह बात छात्रावास अधीक्षक के द्वारा माना गया कि हमने शराब पिया है और रोजगार सहायक के द्वारा अपने कुछ दारु पीने वाले मित्र भाइयों को बुलाकर उपसरपंच से गाली गलौज करने लगे तो पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने तत्काल वहां पहुंचकर मामले को संभाला है वही विभाग मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है

Related Articles

Back to top button