बलरामपुर में होली पर भांग पीना पड़ा महंगा, कई ग्रामीण हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार

बलरामपुर। होली में भांग पीना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया. फूड प्वाइजनिंग से यहां कई ग्रामीण बीमार पड़ गए. फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है.

वीओः बताया जा रहा है कि ये सभी ग्रामीण होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे, यहां भांग पीने के बाद इनकी तबियत बिगड़ने लगी. इसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीजों की संख्या इतनी अधिक थी कि अस्पताल में बेड भी कम पड़ गया. कई मरीजों का इलाज जमीन पर लिटाकर किया गया.मरीजों को जांच के बाद दवा दी गई. कई मरीजों को पानी भी चढ़ाया गया. फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.

Exit mobile version