बीजापुर एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को किया ढेर, हजार जवानों ने संभाला था मोर्चा

बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना इलाके में नक्सलियों के साथ जवानों की जोरदार मुठभेड़ हुई. 12 घंटे से ज्यादा चले मुठभेड़ में जवानों ने 12 माओवादियों को मार गिराया. एनकाउंटर में दो जवान जख्मी हुए हैं. दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर है.

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में हजार जवान शामिल रहे. एनकाउंटर के बाद सभी नक्सली अपने कैंपों में सुरक्षित लौट गए हैं. पीड़िया के जंगलों में ये दूसरी मुठभेड़ है जब जवानों को इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है. फोर्स को सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सलियों के बड़े लीडर जमा है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पूरे जंगल को घेर लिया. दोनों ओर से 12 घंटे तक गोलीबारी होती रही. आखिरकार नक्सलियों को मौके से भागना पड़ा. मुठभेड़ के बाद इलाके की जब सर्चिंग की गई तो मौके से 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. एनकाउंटर में दो जवान भी जख्मी हुए हैं. जख्मी जवानों की हालत खतरे से बाहर है. जवानों का इलाज अस्पताल में चल रहा है

Exit mobile version