छत्तीसगढ़बीजापुर

पुलिस नक्सली मुठभेड़, डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सलियों के शव बरामद


दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। पुलिस नक्सली मुठभेड़ में अब तक एक डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली का शव भी शामिल है। मुठभेड़ खत्म हो चुकी हैं। इलाके में सघन सर्चिंग जारी है। सभी जवान सुरक्षित हैं।

कोबरा 210, 205, CRPF व DRG के जवानों की संयुक्त टीम  एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी। मारे गए नक्सलियों से शव और हथियार जब्त कर लिए गए हैं. SP जितेंद्र कुमार यादव, COBRA और CRPF के अधिकारी  ऑपरेशन पर पैनी नज़र रखे हुए हैं। बासागुड़ा थानाक्षेत्र के चिपुरभट्टी इलाके में तालपेरु नदी के नजदीक मुठभेड़ हुआ है।

Related Articles

Back to top button