छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ के नौजवानों का सपना पूरा, परीक्षा के परिणाम जारी, प्रदेश से इतने कैंडिडेट्स को मिली सफलता

रायपुर। इंडियन आर्मी ने अग्निवीर पुरुष भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रदेश से 870 कैंडिडेट्स का चयन सेना में हुआ है. जानकारी के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया में 5532 कैंडिडेट ने भाग लिया था. यह भर्ती जांजगीर चांपा जिले में दिसंबर 2023 में आयोजित की गई थी. युवाओं का चयन अग्निवीर जीडी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक्निकल के लिए हुआ है.

इस बार 870 कैंडिडेट्स हुए सिलेक्ट

आपको बता दें कि अग्निवीर क्लर्क कैटेगरी के रिजल्ट 1 से 2 दिनों के अंदर आ जाएंगे. तकनीकी कारणों के चलते क्लर्क कैटेगरी के रिजल्ट जारी नहीं हो पाए हैं. इस साल अग्निवीर स्कीम के तहत आर्मी जॉइन करने वालों का चयन डबल हो गया है.

इससे पहले भर्ती प्रक्रिया में 434 कैंडिडेट्स चयनित हुए थे. वहीं इस बार 870 कैंडिडेट्स को सिलेक्ट किया गया है. यह सभी कैंडिडेट्स छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से हैं. इन सभी 870 सिलेक्टेड अभ्यर्थियों को 5 मार्च की सुबह 7:30 बजे नया रायपुर स्थित भारतीय सेना के भर्ती कार्यालय में जाना होगा. सभी अभ्यर्थी अपने परिणाम joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर देख सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय के नंबर 07712965212 और 07712965213 पर संपर्क कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button