छत्तीसगढ़

5 साल बाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता बहाल, ओएसडी के पद पर मिली पोस्टिंग

रायपुर। राजधानी के डीकेएस हाॅस्पिटल में हुए करोड़ों रूपये के घोटाले में निलंबित डॉ.पुनित गुप्ता को बहाल कर दिया गया है। मामले में डाॅ.पुनित गुप्ता को 5 साल की निलंबन अवधि के बाद रायपुर मेडिकल कॉलेज में ओएसडी के पद पर पोस्टिंग की गई है। बता दें कि पुनित गुप्ता DKS हाॅस्पिटल में पदस्थापना के दौरान अस्पताल अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे।

गौरतलब है कि राजधानी के डीकेएस अस्पताल में साल 2019 में अस्पताल अधीक्षक के पद पर पोस्टिंग के दौरान डीकेएस अस्पताल में करोड़ों की आर्थिक गड़बड़ी का आरोप लगा था। मामले में पूर्ववती कांग्रेस सरकार ने एक्शन लिया…और अस्पताल अधीक्षक डाॅ.पुनित गुप्ता को 17 मई 2019 को निलंबित कर दिया गया था…आपको बता दें डीकेएस अस्पताल में उपकरण खरीद और अन्य मामलों में घोटाले सामने आने के बाद गोलबाजार थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था..इसके बाद से डाॅ.पुनित गुप्ता लगातार 5 सालों से निलंबित ही चल रहे थे। इस प्रकरण की जांच के बाद सरकार को पूरा मामला राजनीतिक साजिश प्रतीत हो रहा था।

Related Articles

Back to top button