छत्तीसगढ़कोरबा

डीपीएस के छात्र की मिली लाश, हत्या या आत्महत्या…जांच के बाद खुलासा

कोरबा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है…जहां 10वीं के छात्र की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है…बताया जा रहा है कि छात्र डीपीएस का छात्र है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का है।

जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र का नाम अमन साव है। अमन बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित डीपीएस में 10वीं का छात्र था। उसकी लाश ग्राम बेलाकछार के कुएं में मिली है। स्कूल में आज पेरेंट्स-टीचर मीटिंग थी, सभी पेरेंट्स को बुलाया गया था, लेकिन सुबह 11 बजे अमन स्कूल से लापता हो गया।

लोगों ने छात्र को बेलाकछार क्षेत्र की ओर उसे जाते हुए देखा था। तलाश शुरू हुई तो एक पुराने कुएं के ऊपर छात्र का चश्मा नजर आया। जब लोगों ने कुएं में देखा तो छात्र का शव तैरता हुआ मिला। अमन बालको के कमर्शियल डिपार्टमेंट में कार्यरत और बालको सेक्टर-1 में निवासरत सुवेंदु सरकार का पुत्र था।

Related Articles

Back to top button