छत्तीसगढ़क्राईमबिलासपुर

चरित्र पर शक करता था, पहले झगड़ा , फिर सड़क पर घसीट-घसीट कर डंडों से पीटा, पत्नी की मौत

बिलासपुर। जिले के ग्राम पंचायत लिमतरा निवासी ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से आए दिन मारपीट करता था। बताया जा रहा है कि शंकर अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इस दौरान शंकर ने हाथ-मुक्के व डंडे से घसीट-घसीट कर उसकी बेरहमी से पिटाई करता रहा। महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी

शंकर सूर्यवंशी (45) पिता बलदाऊ सूर्यवंशी शराब पीने का आदि था। करीब डेढ़ साल पहले उसने चंद्रिका सूर्यवंशी (29) नाम की महिला से दूसरी शादी रचाई थी। शादी के कुछ समय तक सब ठीक था। लेकिन, बाद में वह शराब के नशे में अपनी पत्नी से आए दिन मारपीट करता था। बताया जा रहा है कि शंकर अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। जिससे उसकी मौत हो गई। महिला के शरीर पर पिटाई के निशान भी है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची। लेकिन, तब तक काफी देर हो गई थी। महिला की लाश घर में पड़ी थी। पुलिस की पूछताछ में शंकर ने मारपीट के बाद उसकी मौत होने की जानकारी दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि फिलहाल, आरोपी पति को हिरासत में लेकर मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button