राजधानी के शाहदरा इलाके में दिवाली की रात दिल दहला देने वाली घटना हुई. पटाखों के शोर में हमलावरों ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घर पर दिवाली मना रहे आकाश को अपराधियों ने सबके सामने गोली मार दी. इस गोलीबारी में चाचा और उनके भतीजे की मौत हो गई है. जबकि मृतक का बेटा घायल हो गया.इस मामले में दिल्ली पुलिस ने घर के चार सीसीटीवी कैमरा का फुटेज हासिल किया है…. उसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी लेकर गई है.पुलिस को आशंका है कि रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
दिवाली की रात राजधानी में डबल मर्डर, चाचा-भतीजे को गोलियों से भूना
नई दिल्ली
