अभनपुर में डबल मर्डर: बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर इलाके में मंगलवार को डबल मर्डर की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बिरोदा गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग पति-पत्नी की अज्ञात हमलावरों ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। खून से लथपथ दोनों की लाशें घर के भीतर मिलीं। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद अभनपुर थाना पुलिस के साथ-साथ रायपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारी SP, ASP, CSP और TI मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत घर को सील कर दिया और घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू की।
शव को पुलिस ने लिया कब्जे में
जांच में फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह हत्या लूटपाट या आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है।
पुलिस ने पूरे गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक दंपति शांत स्वभाव के थे और किसी से दुश्मनी नहीं रखते थे। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। इस जघन्य अपराध ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।