देश - विदेश

सर्दी का डबल अटैक….कोहरे के साथ बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, विजिबिलिटी बेहद कम

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्दी और कोहरे का प्रकोप है. शनिवार शाम को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही, इसके चलते कई ट्रेनें देर से चलीं.

रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की स्थिति के कारण दिल्ली जाने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी रविवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों जैसे करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शाहदरा, विवेक विहार, प्रीत विहार, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, अक्षरधाम, अयानगर और डेढ़मंडी में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है. रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

IMD के मुताबिक शनिवार को आर्द्रता 100% दर्ज की गई, हल्की बारिश और कोहरे के चलते ठंडक का असर और बढ़ गया. सफदरजंग क्षेत्र में विजिबिलिटी रात 12:30 बजे से 1:30 बजे तक 50 मीटर रही, जो बाद में सुधरकर 200 मीटर हो गई.

Related Articles

Back to top button