छत्तीसगढ़ में डबल अटैक: तेज गर्मी भी और हल्की बारिश भी!

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोगों को अगले कुछ दिनों तक तेज गर्मी और बारिश दोनों झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में तापमान लगातार 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है, वहीं दूसरी ओर बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर और रायपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखी गई। राजधानी रायपुर में तापमान 2.2 डिग्री बढ़ा, वहीं सरगुजा में 2.1 डिग्री का इजाफा हुआ। जबकि सबसे ठंडा रहा अंबिकापुर, जहां रात का न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते 24 घंटे में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज-चमक भी देखने को मिली है।

कहां-कहां हुआ असर?

माना एयरपोर्ट में तापमान 41.0°C, रात का 25.8°C रहा।
पेंड्रारोड में 40.6°C तापमान दर्ज हुआ, जो सामान्य से 3.3°C ज्यादा है।
अंबिकापुर में रात सबसे ठंडी रही – 21.7°C। यहां हल्की बारिश (ट्रेस) हुई।
जगदलपुर में तापमान कम रहा – 36.0°C, पर आर्द्रता ज्यादा (74%) के कारण चिपचिपी गर्मी महसूस हुई।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Exit mobile version