अन्य

फोन चार्ज करते वक्त ना करें ये गलती, वर्ना हो सकता है बड़ा हादसा

गर्मी में फोन चार्जिंग के वक्त कई बार बैटरी फटने जैसे हादसे होते हैं. गर्मी में बाहर का तापमान ज्यादा होता है और फिर चार्जिंग के वक्त भी फोन से हीट निकलती है.

गर्मी में होते हैं हादसे 

ऐसे में कई बार फोन ओवरहीट होकर खराब हो जाता है. कुछ मामलों में फोन में आग लगती है और कई बार तो बैटरी में ब्लास्ट भी हो जाता है. 

बैटरी ब्लास्ट हो जाती है 

अगर आप इस तरह के किसी हादसे से बचना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. चार्जिंग के वक्त कुछ गलतियां ना करके आप खुद को बचा सकते हैं. 

खुद को बचा सकते हैं आप 

सबसे पहले गर्मी में फोन चार्ज करते वक्त कवर को रिमूव कर दें. इससे फोन से निकलने वाली गर्मी आसानी से रिलीज हो सकेगी और डिवाइस ओवरहीट नहीं होगा.

रिमूव कर दें कवर 

कोशिश करें की फोन को उसके ही चार्जर से चार्ज करें. अगर ओरिजनल चार्जर ना हो, तो कम से कम उसी पावर आउटपुट वाले चार्जर से फोन को चार्ज करें. 

ओरिजनल चार्जर करें यूज 

कई बार लोग फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करने से आपका फोन खराब हो सकता है. 

फास्ट चार्जर ना करें यूज 

इसके अलावा आपको फोन चार्ज करते वक्त लोकल चार्जर और केबल का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से भी फोन ओवरहीट हो जाता है. 

इस बात का रखें ध्यान

कुछ लोग फोन को चार्जिंग के वक्त तकिये के नीचे छोड़ देते हैं. ऐसा करने से भी स्मार्टफोन की गर्मी की वजह से आग लग सकती है. 

लग सकती है आग 

इसके अलावा चार्जिंग के वक्त फोन को इस्तेमाल ना करें. इससे भी स्मार्टफोन तेजी से गर्म होता है. खासकर कॉलिंग, गेमिंग और वीडियो देखने जैसे काम नहीं करने चाहिए.

Related Articles

Back to top button