
बिपत सारथ@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। 16 साल की नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर दो दिनों तक दुष्कर्म एवं मारपीट का मामला सामने आया है। बेहोश होने पर मरा समझकर आरोपी माँ, बेटा नें पीड़िता को तालाब में फेंक दिया। नाबालिग लड़की को ग्रामीणों ने अचेत अवस्था में देखकर परिजनों को जानकारी दी।
परिजनों ने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पेंड्रा पुलिस ने पास्को एक्ट एवं दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। आरोपी प्रताप सिंह ओट्टी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मां की सरगर्मी से तलाश जारी है।