बारिश ने खोली कृषि विभाग भवन निर्माण की पोल….अब अधिकारियों को सता रहा डर…पढ़िए पूरी खबर

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को जानकारी देने के साथ ही योजनाओं का लाभ देने वाला कृषि विभाग जुगाड़ में दफ्तर का संचालन कर रहा है। वजह सरगुजा जिले में लगातार हो रही बारिश ने कृषि विभाग के भवन के निर्माण को लेकर पोल खोल दी है। दरसअल सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड में कृषि विभाग का कार्यालय का संचालन किया जा हैं। इस विभाग के द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ ही खाद,बीज का भी वितरण किया जाता हैं। लेकिन इस विभाग के कार्यालय को ग्रहण लग गया है। जहां कार्यरत अधिकारी कर्मचारी अपने दस्तावेज को प्लास्टिक के माध्यम से ढक कर बचाने की कोशिश कर रहे हैं तो जर्जर भवन की वजह से कभी भी किसी हादसे का शिकार होने का डर अधिकारी और कर्मचारियों को सता रहा है। फिर भी इस दफ्तर में किसी तरह अधिकारी और कर्मचारी अपना कार्य कर रहे हैं। इस भवन को लेकर अधिकारियों द्वारा भी उच्च अधिकारी को जानकारी दी गई है।बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दे रहा है।