देश - विदेश

इस सुपरस्टार की बेटी पर कुत्ते ने किया था अटैक, दोनों हाथों पर आए जख्म

नई दिल्ली। सुपरस्टार के घर में उनके पालतू कुत्ते ने उनकी ही बेटी पर हमला कर दिया। दरअसल वो सुपरस्टार हैं बाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार जिनकी बेटी पर उनके पालतू कुत्ते ने अटैक कर दिया था। इस बात की जानकारी अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने अपने पोस्ट के जरिए दी है। ट्विंकल खन्ना ने बताया कि क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान उनकी बेटी नितारा को उनके चचेरे भाई के पालतू कुत्ते फ्रेडी ने दोनों हाथों पर काट लिया था। एक्ट्रेस ने इस घटना को विस्तार से बताते हुआ कहा कि, ‘इस क्रिसमस पर, किसी ने गलती से आरव और नितारा के सामने एक प्लेट में चिकन रख दी थी, जबकि फ्रेडी आसपास था। फ्रेडी चिकन का प्लेट देखते ही कूद पड़ा और टुकड़ों को निगलने लगा। फ्रेडी को ऐसा करता देख मेरी 11 साल की बेटी को ये टेंशन होने लगी कि कहीं फ्रेडी लकड़ी के साथ चिकन न निगल ले। जिसके बाद नितारे ने नुकीली चीज से उसे खींचने की कोशिश की। इसी दौरान फ्रेडी ने नितारा के दोनों हाथों को काट लिया।’

फ्रेडी के काटने के बाद ऐसा था नितारा का रिएक्शन
वहीं आगे ट्विंकल खन्ना ने फ्रेडी द्वारा काटे जाने पर नितारा के रिएक्शन को याद करते हुए लिखा, फ्रेडी के काटने के बाद नितारा को रेबीज के तीन शॉट और बाद में टेटनस का एक शॉट लगवाना पड़ा। हालांकि ट्विंकल ने ये भी बताया कि नितारा पर फ्रेडी के काटने का कोई असर नहीं हुआ। वह तो इसे एक दुर्घटना बताती है। कहती है कि फ्रेडी का इरादा मुझे काटने का नहीं था और जब तक फ्रेडी ठीक है, तो इससे उसे कोई फर्क भी नहीं पड़ता।’आपको बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दो बच्चे हैं। एक बेटा भी है जिसका नाम आरव है और उसकी उम्र 21 साल है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करते ही रहते हैं।

Related Articles

Back to top button