महिला से डॉक्टर पति की डिमांड, ‘एक करोड़ दहेज दो या जिस्म का धंधा करो’, एफआईआर दर्ज
जर्मनी में रहने वाले एक डॉक्टर पर उसकी पत्नी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया है. जर्मनी से इंदौर लौटी महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए और स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शादी के बाद जब वो जर्मनी गई तो उसके डॉक्टर पति ने कई मांगे रखी. जिसे पूरा करना उसके लिए संभव नहीं था जिसकी वजह से उसे वापस भारत लौटना पड़ा. महिला का आरोप है कि उसके पति ने एक करोड़ रुपये की डिमांड की. साथ ही उसने कहा कि शादी के बाद वो उसकी प्रॉपर्टी है अब वो उसे जैसा चाहे वैसा इस्तेमाल कर सकता है.
डॉक्टर पति ने दहेज में मांगे एक करोड़ रुपये
पत्नी ने शिकायत में पुलिस को बताया कि पति ने उससे कहा कि जर्मनी में देह व्यापार लीगल है इसलिए वो ऐसा कर उसे रुपये कमा कर दे. जब महिला ने अपने पति की इस बात को विरोध किया तो उसने उसे 31 जनवरी 2024 वापस भारत भेज दिया. जब पीड़िता ने पूरी बात अपने घर पर बताई तो मामले का खुलासा हुआ और विजय नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई.