ChhattisgarhStateNews

काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो: CM साय

महुआ पेड़ के नीचे उतरा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर

जीपीएम। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के अंतर्गत रविवार को अचानक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के बैगा बाहुल्य गांव चुकतीपानी का दौरा किया।

महुआ पेड़ के नीचे ग्रामीण मैदान में जब मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा तो गांव में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर ग्रामीण चकित रह गए। गांव पहुंचने पर बैगा समुदाय के प्रमुखों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। उन्हें गुलमोहर की माला पहनाई गई और तेंदू फल से भरी टोकरी भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर शासकीय योजनाओं की स्थिति जानी।

पीएचई विभाग को फटकार, पानी की बर्बादी पर नाराजगी

दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने गांव की पानी टंकी से ओवरफ्लो हो रहे पानी को देखा और जल बर्बादी पर नाराजगी जताई। उन्होंने पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को फटकारते हुए स्पष्ट कहा, “काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो।”

प्रधानमंत्री आवास और महतारी वंदन योजना का लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि चुकतीपानी गांव में 179 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। महिलाओं से महतारी वंदन योजना के लाभ की जानकारी ली गई। महिलाओं ने बताया कि वे इस योजना की राशि से स्व-सहायता समूह चला रही हैं और जैविक खेती कर आय अर्जित कर रही हैं। महिलाओं ने वर्मी कम्पोस्ट से उगाई गई लाल भाजी भी मुख्यमंत्री को भेंट की।

मिडिल स्कूल का होगा उन्नयन, बनेगा मिनी स्टेडियम

मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों की मांग पर चुकतीपानी गांव के मिडिल स्कूल की मरम्मत और स्कूल मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा, खेल और ग्रामीण विकास के लिए संकल्पित है।

सरकार गांव-गांव पहुंच रही है

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं जानने आया हूं कि सरकार का काम कैसा चल रहा है, योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। कोई भी परेशानी हो, तो बताइए।” ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उन्होंने जनविश्वास का माहौल मजबूत किया।

Related Articles

Back to top button