घर में पोछा लगाते समय रोज करें ये काम, हमेशा रहेंगे मालामाल

कई बार इंसान का समय अच्छा नहीं गुजरता है. कोई न कोई परेशानी हमेशा सिर पर बनी रहती है. अचानक से बिगड़े इस समय का कारण ग्रहों की अंशाति और वास्तु दोष भी हो सकता है.
शास्त्रों में हल्दी से जुड़ा एक ऐसा उपाय बताया गए हैं, जिसे अपनाने से यह समस्या दूर हो जाती है. दरअसल, हल्दी को ज्योतिष, वास्तु और पूजा-पाठ में महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है.

मान्यता है कि हल्दी ग्रह को शांत करने के लिए काफी ज्यादा लाभकारी साबित हो सकती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में पोछा लगाते समय चुटकी भर हल्दी पानी में जरूर मिलानी चाहिए.

ऐसी भी मान्यता है कि हल्दी को अगर पानी में मिलाकर पोछा लगाया जाए तो वास्तु दोष दूर हो जाता है. इसके साथ ही हल्दी मिलाकर पोंछा लगाने से ग्रह शांत होते हैं और सकारात्मकता वास होता है. जिस घर में ऐसा पोछा लगता है, वहां हमेशा खुशहाली रहती है. बुरी शक्तियां घर से बाहर रहती हैं.

Exit mobile version