डीएम अवस्थी ACB-EOW से हुए मुक्त, अमरेश मिश्रा ने लिया चार्ज, राज्य सरकार ने जारी किया ऑर्डर

रायपुर। रिटायर्ड IPS डीएम अवस्थी को राज्य सरकार ने ACB/EOW के चार्ज से मुक्त कर दिया है। हालांकि इस संबंध में राज्य सरकार ने 15 मार्च को ही आदेश जारी कर दिया था। रिटायरमेंट के बाद डीएम अवस्थी को पिछली भूपेश सरकार ने संविदा नियुक्ति देते हुए एसीबी ईओडब्ल्यू में पुलिस महानिदेशक बनाया था।

विष्णुदेव सरकार ने ACB-EOW में इसी महीने 11 मार्च को नयी नियुक्ति करते हुए 2005 बैच के IPS अमरेश मिश्रा को ACB-EOW का नया चीफ बनाया था। 12 मार्च को अमरेश मिश्रा ने जॉइन भी कर लिया था जिसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें ACB-EOW से मुक्त कर दिया है।

Exit mobile version