छत्तीसगढ़बेमेतरा

10th बोर्ड रिजल्ट में दिव्यांशु वर्मा ने 97% अंको से किया जिले में टॉप,  9 वें स्थान पर जगह बनाकर बेमेतरा जिले का नाम किया रोशन

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। प्रदेश में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड 10th व 12th के परीक्षा परिणाम जारी हुआ है। जिसमें बेमेतरा जिले से हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में दिव्यांशु वर्मा ने 97% फ़ीसदी अंको के साथ टॉप 10 में जगह बनाई है और 9वें पोजिशन में आकर जिले का नाम रोशन किया है। दिव्यांशु वर्मा एक मध्यम वर्गीय परिवार से है और जिले के ग्राम भिनपुरी का रहने वाला है। जिले में टॉप आने पर दिव्यांशु ने इसका श्रेय अपने परिजन, दोस्त व गुरुजनों को दिया है।  

इस बेहतर परिणाम के लिए खुशी जाहिर की है। साथ ही अपने छोटे भाईयों और सहपाठियों को निरंतर लगन और मेहनत करने की सलाह दी है। वही आगे की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से कर NEET क्वालीफाई कर डॉक्टर बनना चाहता है और आमजन की सेवा करने की चाह रखता है। 

Related Articles

Back to top button