Uncategorized

पति-पत्नी के बीच आई तलाक की नौबत, सरसों तेल बनी वजह, पुलिस तक पहुंचा मामला

उत्तर प्रदेश के आगरा में सरसों के तेल की वजह से पति-पत्नी के रिश्ते में दूरियां पैदा हो गईं. दोनों में तेल को लेकर इस कदर झगड़ा हुआ कि बात तलाक तक पहुंच गई. पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. पत्नी की शिकायत सुनने के बाद पुलिस भी चकरा गई. इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र में भेजा गया, जहां दोनों की काउंसलिंग की गई और समझौता करा दिया गया.

जानकारी के अनुसार, आगरा के रहने वाले युवक-युवती की शादी साल 2020 में धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था. बीते साल 2024 में कुछ ऐसा हुआ कि पत्नी-पत्नी के बीच झगडे़ होने लगे. दरअसल, पत्नी अपने पति से खर्चे के लिए पैसे मांगती थी. पति अक्सर उसकी बातों को टाल देता था.

पत्नी को अपने खर्चे के लिए पैसों की जरूरत पड़ती थी, लेकिन उसके पास पैसे होते नहीं थे. इस वजह से वह घर में रखा सरसों का तेल अपने मायके में जाकर बेच आती थी. सरसों का तेल मायके में जाकर बेचने की भनक पति को लग गई.

इसी बात पर दोनों में झगड़ा होने लगा. एक दिन दोनों में विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया. नाराज पत्नी अपने मायके चली गई. वह पिछले दो महीने से मायके में रह रही है. मायके आने के बाद पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर दी. इसके बाद यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां दोनों की काउंसलिंग की गई.

Related Articles

Back to top button