देश - विदेश
Jammu- Kashmir: आतंकवादियों की गोलीबारी में एक महिला शिक्षिका की मौत, कुलगाम की घटना, पुलिस ने कहा- जल्द कर लेंगे पहचान

कुलगाम. जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों की गोलीबारी में एक महिला शिक्षिका की मौत हो गई।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार , घटना कुलगाम के हाई स्कूल गोपालपोरा इलाके में हुई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पीड़िता जम्मू संभाग के सांबा की रहने वाली थी। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, “घायल महिला एक शिक्षिका है. इस भीषण आतंकी अपराध में शामिल आतंकवादियों की जल्द ही पहचान की जाएगी और उन्हें खत्म कर दिया जाएगा।