ADM, SDM और जिला पंचायत सीईओ समेत जिला परिवहन अधिकारी कोरोना संक्रमित, प्रशासन की छूटे पसीने

कोरबा: जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. एडीएम सुनील नायक, एसडीएम हरिशंकर पैकरा, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर समेत जिला परिवहन अधिकारी विजेंद्र पाटले कोरोना संक्रमित हुए हैं. कोरबा में बुधवार को 99 नए संक्रमित मिले थे. संक्रमितों की इसी लिस्ट में प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हैं.
संक्रमित अधिकारी प्रशासन की ओर से आयोजित बैठकों में हिस्सा लेते रहे हैं. जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि मंगलवार को जिला प्रशासन ने जन चौपाल का आयोजन किया था. आम लोगों से शिकायत के 71 आवेदन प्राप्त किये थे. सभी एक दूसरे से संपर्क में थे. उच्चाधिकारियों के संक्रमित होने के बाद अब प्रशासन के सभी अधिकारी एक तरह से रिस्क पर हैं
बुधवार को मिले 99 कोरोना संक्रमित मरीज
कोरबा में बुधवार को 99 कोरोना संक्रमित मरीज मिलें हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच चुकी है. प्रशासन ने होम आइसोलेशन को अनिवार्य किया है. इसके साथ ही कोरोना के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी किये है.