अपना नाम वापस लें…नहीं तो आपको और आपके पति को…..जनपद अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी…

मनीष सरवैया@महासमुंद. जिले के बाग़बाहरा ब्लॉक जनपद अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिली है.
जनपद अध्यक्ष इस्मिता हितेश चंद्रकार ने बताया कि उनके घर पर पालिथिन मे एक लिफ़ाफ़ा मिला. जिसमे धमकी भरा गुमनाम पत्र निकला. जिसमे लिखा था कि आपके पति द्वारा लघुवनोपज समिति के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा जा रहा है. जिसमें से वे अपना नाम वापस लें.अन्यथा आपके पति और आपको जान से मार दिया जाएगा. इस वजह से मैं आज सुबह बाग़बाहरा थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई हूं.

इस मामले मे थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी का कहना है कि जनपद अध्यक्ष इस्मिता चंद्राकर द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. जिसमें उसे व उसके पति को गुमनाम पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले को पुलिस विवेचना में लिया गया है.

Exit mobile version