सूरजपुर। (District Panchayat President is in the limelight) जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी आजकल काफी सुर्ख़ियों में हैं. इसकी वजह है यह तस्वीरें. इन तस्वीरो में जिला पंचायत अध्यक्ष अपने पति के साथ खेत में धान लगाते हुए दिख रही हैं.
(District Panchayat President is in the limelight) जहाँ एक ओर आज के युवा आधुनिकता की दौड़ मे खेती से दूर होते जा रहे हैं. (District Panchayat President is in the limelight) वहीँ राजकुमारी की ये तस्वीर उन लोगो के लिए प्रेरणा साबित हो रही है. राजकुमारी जिले की पहली जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और वे अपने जिम्मेदारियों को लेकर भी काफी गंभीर रहती हैं.
Chhattisgarh: डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती, 19 जुलाई को वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे मुख्यमंत्री
वे कहती हैं कि वे किसान परिवार से आती हैं और खेती करना उनकी परम्परा है,खुद खेती करने उन्हें काफी ख़ुशी होती है और संतुष्टि मिलती है. इनके पति और प्रतिनिधि शिवभजन मरावी भी इनके साथ रहते हैं,उनके अनुसार किसान से बढ़कर कोई पद नहीं होता है,हम किसान परिवार से आते हैं और खेती करना हमारा धर्म है.
जब हम खुद खेती करते हैं तो हमारे साथ-साथ हमारे आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलता है,जब हम खेती नहीं करेंगे तो किसानो के बारे में कैसे जानेंगे. इसलिए हम दोनों स्वयं अपने खेत में काम करते हैं और सुखद महसूस करते हैं. निश्चित रूप से यह जोड़ा आज के युवाओं के लिए एक मिसाल है,जो पढ़ लिख कर खेती करने में संकोच करते हैं.