छत्तीसगढ़धमतरी

जिला पंचायत सदस्य ने सामान्य सभा के दौरान की आत्मदाह की कोशिश…जानिए क्या है पूरा मामला

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिला पंचायत सदस्य ने सामान्य सभा के दौरान ही आत्मदाह की कोशिश करने लगा। सभा के बीच में ही उसने खुद पर केरोसिन डाल लिया और आग लगाने की कोशिश की। देखते ही देखते हंगामा मच गया। आनन-फानन में जिला पंचायत सदस्य से माचिस छिनी गयी।

जिला पंचायत में आज 15वें बैठक आहूत की गई थी जिसमे जिला पंचायत के सभी सदस्य आमंत्रित थे । बैठक में वित्तीय वितरण को लेकर वार्ता शुरू ही हुई थी की पिछले कई वित्तीय वितरण में  भाजपा के सदस्यों के साथ भेदभाव हो रहा है , सत्ता पक्ष को ज्यादा राशि और भाजपा के सदस्यों को कम राशि वितरण की जा रही है। जिससे विकास में भेदभाव हो रहा है। 

इसी विषय में जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर का कहना है इस प्रकार का कृत्य ,,जिला पंचायत की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। इस पर कार्यवाई की जाएगी। जिला पंचायत सी ओ  रोक्तिमा यादव मामले में कुछ भी बोलने से बचती रही।

Related Articles

Back to top button