क्राईम

दुष्कर्मी शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित, एफआईआर दर्ज होने के बाद से है फरार

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाले शिक्षक महेंद्र सोनी को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी टीचर फरार चल रहा है.

बता दें कि आरोपी महेंद्र सोनी शिक्षक गौरेला ब्लॉक स्थित स्कूल में पदस्थ है. शिक्षक पर आरोप है कि उसने स्कूल की छात्रा से 12 साल तक शारीरिक शोषण किया। जब युवती गर्भवती हुई तो तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद पीडिता के परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत की। जिसके बाद से आरोपी शिक्षक फरार चल रहा है। वहीं स्कूल शिक्षक संघ ने भी आरोपी टीचर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button