Chhattisgarh: पेट्रोल-डीजल में मिल सकती है राहत, दुर्ग रवाना होने से पहले सीएम का बड़ा बयान, कैबिनट की बैठक में फैसला

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग के लिए रवाना हो चुके हैं। दुर्ग जिले में 177 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। लोकार्पण एवं भूमिपूजन का यह कार्यक्रम दुर्ग जिले के नगर निगम भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली एवं जामुल नगर पालिका क्षेत्र में होगा। इस बीच दुर्ग रवाना होने से पहले सीएम ने पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
(Chhattisgarh) उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम कम होंगे। 22 नवंबर को कैबिनेट का बैठक होने वाला है। जिनमें पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर समीक्षा की जाएगी। इस दौरान पेट्रोल डीजल वैट का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। अन्य राज्यों में वर्तमान में पेट्रोल डीजल की कीमत क्या हैं इस पर भी चर्चा की जाएगी।
छत्तीसगढ़ को स्वच्छता में मिले राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए सीएम ने विभागीय अधिकारियों की सराहना की है ,पुरस्कार पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों का सम्मान को बताया।
पेट्रोल डीज़ल की कीमतों पर सीएम ने कहा कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीज़ल की कीमत हमेशा कम रहेंगी। सेस और कीमतों को लेकर भी मैंने वित्त मंत्री के सामने अपनी मांगें रखी हैं, कैबिनेट की बैठक बाकि राज्यों की कीमतों का अध्ययन करके निर्णय लिया जाएगा.
कंगना रनौत को लेकर बोले -मीडिया में बने रहने के लिए कुछ भी बोलती हैं, ऐसी मानसिकता के लोगों पर टिप्पणी बेकार है
बता दें कि (Chhattisgarh) आज मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भिलाई नगर निगम क्षेत्र में 104 करोड़ रुपए के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रमों की सौगात देंगे। भिलाई-चरौदा निगम में 40 करोड़ रुपए की राशि के निर्माण कार्यों की सौगात एवं रिसाली निगम में 27 करोड़ रुपए की राशि के कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन होगा। जामुल में 5 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं 1.91 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन होगा। मुख्यमंत्री इस मौके पर शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को अनुदान राशि का चेक भी वितरित करेंगे।