चाकूबाजी के आरोपियों पर लगे धारा से लोगों में असंतोष, लोग पहुंचे थाने

जय प्रकाश साहू@बलौदाबाजार। जिले के कसडोल ब्लॉक में बीते दिनों जनपद अध्यक्ष चुनाव के बाद दो गुटों में हुए विवाद के बाद थाना परिसर में हुए चाकू बाजी के आरोपियों पर लगे धाराओं से कसडोल नगर के व्यक्तियों को असंतोष देखा जा रहा। जिसको लेकर आमजन सहित व्यापारियों द्वारा धारा 307, 325 सहित 326 जोड़ने को लेकर भारी संख्या में थाना पहुंचे और कलेक्टर, एसपी सहित एसडीओपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही थाने में मौजूद एसडीओपी सुभाष दास ने लोगो को आश्वासन दिया है कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को देकर उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा वही लोगो की बात करें तो नगर वासियों ने कहा आरोपियों को नेताओ का सरक्षण दिया जा रहा है उसे बन्द करे वरना आगामी चुनाव में जनता उनको जवाब जरूर देगी
चाकूबाजी के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग
सैकड़ो की भीड़ में कसडोल नगर के लोग आज कसडोल थाना पहुंचे और चाकूबाजी के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की लगातार मांग करते रहे, साथ ही कसडोल नगर में नशा से जुड़े कारोबारियों पर भी कड़ी सजा की मांग करते स्पीड वाहन चालकों पर अंकुश लगाने की मांग किया गया, लोगो ने एसडीओपी सुभाष दास से चर्चा करते कहे आरोपियों को सरंक्षण देने वालो का भी नाम उजाकर करें जनता पुलिस के साथ है