जिलेधमतरी

Dhamtari: जब साइकिल लेकर भारत भ्रमण पर निकला धमतरी जिले का युवक, गांव के लोगों ने किया हौसला अफजाई

संदेश गुप्ता@धमतरी। कहते हैं कि जब हौसले बुलंद हो तो किसी भी कोई भी बाधाएं आ जाए,पड़ाव पार करने में पीछे नहीं हटते,इसी तरह धमतरी जिले के बोराई क्षेत्र का एक गांव लिखमा से नौजवान युवक योगश मरकाम अपने हौसले बुलंद करने के लिए निकल पड़ा है, वह जब साइकल लेकर अपने घर से बाहर निकला,तो आसपास के लोग उनके स्वागत और उनके हौसला बढ़ाने के लिए चंदन बंधन लगाकर हौसला अफजाई किया, लिखमा गांव के योगेश कुमार मरकाम साइकिल पर ही पूरा भारत भ्रमण करने निकल पड़ा हैं,

उन्होंने कहा कि भ्रमण करने का उद्देश्य है कि अपने छत्तीसगढ़ के टूरिज्म और कल्चर के आगे बढ़ने के लिए साइकिल पर भ्रमण करने निकला है, उन्होंने यह भी कहा कि लोग अपने दैनिक जीवन मे साइकिल को ही बढ़ावा दे और एक पेड़ जरूर लगाये जिससे हमारे आने वाले कल्चर के लिए ऑक्सीजन की प्राप्ति हो और छत्तीसगढ़ हरा भरा नजर आने लगे.

Related Articles

Back to top button