बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में शुक्रवार देर रात आगजनी की बड़ी वारदात सामने आई। विनोबानगर स्थित रिलायबल कंपनी के दफ्तर में रिकवरी एजेंट ने अपने साथियों के साथ पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। घटना के समय ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था, लेकिन आग से दफ्तर का दरवाजा जलकर खाक हो गया। यह मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी कोरबा निवासी रिकवरी एजेंट अनुराग पटेल का कंपनी मालिक से पैसों को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि उसने करीब डेढ़ लाख रुपये की रिकवरी कंपनी में जमा नहीं की थी। इस रकम को लेकर बॉस और एजेंट के बीच कहासुनी हुई। गुस्से में आकर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑफिस में आग लगाने की योजना बनाई और शुक्रवार रात को पेट्रोल डालकर दरवाजे में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर ऑफिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में एजेंट और उसके साथियों की संलिप्तता सामने आई।
तारबाहर पुलिस ने आरोपी अनुराग पटेल समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। लोग इसे आर्थिक विवाद का खतरनाक अंजाम बता रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्ती से निगरानी की जाएगी।