रायपुर में सब्जी के दाम पर विवाद, दुकानदार ने ग्राहक को मार डाला

रायपुर। रायपुर में सब्जी खरीदते समय मोलभाव करना एक ग्राहक को भारी पड़ गया। कद्दू का रेट कम करने की बात पर दुकानदार गुस्सा हो गया और उसने ग्राहक को सिर के बल जमीन पर पटक दिया। गंभीर चोट लगने से ग्राहक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना खमतराई थानाक्षेत्र की है।
खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 मार्च की शाम करीब 6 बजे, 50 वर्षीय एक व्यक्ति रायपुर के रावाभाटा बंजारी मंदिर के पास सब्जी खरीदने पहुंचा। उसने कद्दू का दाम पूछा और मोलभाव करने लगा। इसी बात पर दुकानदार रेशम उर्फ गोलू ढीमर से उसकी बहस हो गई। बहस बढ़ने पर गोलू ने पहले ग्राहक को मुक्के मारे और फिर गुस्से में उसे सिर के बल जमीन पर पटक दिया। सिर फटने से खून बहने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी गोलू ढीमर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।