कबीरधाम में जिला पंचायत सीट किसकी फैसला आज; कांग्रेस- बीजेपी प्रत्याशियों ने किया अपनी जीत का दावा

कवर्धा। कबीरधाम जिले में जिला पंचायत की 14 में से 13 सीटों के परिणाम आ चुके हैं, जिसमें 12 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। हालांकि, जिला पंचायत क्षेत्र 06 का परिणाम अब तक तय नहीं हो पाया है।

इस पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जगनी कामू बैगा ने कहा कि उन्होंने 800 वोटों से जीत हासिल की है और मतगणना पत्रक भी इसकी पुष्टि करता है। उनका दावा है कि वे पूरी तरह से भरोसेमंद हैं कि वे विजयी होंगे। 

बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी ललिता रूपसिंह धुर्वे ने भी मतगणना पत्रक दिखाते हुए 74 वोटों से अपनी जीत का दावा किया। उनका कहना है कि उन्हें पूरा यकीन है कि जीत उनकी ही होगी। इस विवादित सीट पर परिणाम का फैसला आज घोषित किया जाएगा, जिससे साफ हो जाएगा कि कबीरधाम जिले के इस सीट पर किस पार्टी की जीत हुई है।

आरोप-प्रत्यारोप का दौर

इस मुद्दे पर दिनभर कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आए और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। बीजेपी प्रवक्ता जसविंदर बग्गा ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस ने दावा किया कि चुनाव में उनकी ही जीत हुई है।

Exit mobile version