छत्तीसगढ़बिलासपुर

लोन सेटलमेंट को लेकर बैंक में विवाद…3 युवकों ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर से की मारपीट

तखतपुर। एसबीआई बैंक कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है…बताया जा रहा है कि तीन युवक बैंक में घुसकर मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर से मारपीट किए…जिसकी शिकायत पीडित मैनेजर ने तखतपुर थाने में की है.. मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के एसबीआई का है…

जानकारी के मुताबिक लोन सेटलमेंट करने को लेकर तीन युवकों ने लोन सेटलमेंट को लेकर बैंक में विवाद करना शुरू कर दिया…विवाद इतना बढ़ा कि अभद्रत व्यवहार करते हुए युवकों ने उनके साथ मारपीट की… इस घटना के बाद बैंक में लेनदेन भी प्रभावित हुआ है. इस घटना के बाद बैंक में तनाव की स्थिति है. वहीं एसबीआई बैंक के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है.

Related Articles

Back to top button