शासकीय कार्यालय में विवाद, सहायक कार्यक्रम समन्वयक पर जुर्म दर्ज

बिलासपुर। शिक्षा विभाग में सहायक कार्यक्रम समन्वयक और कार्यालय के बाबू के बीच हुए विवाद ने थाने तक रास्ता पकड़ लिया है। समग्र शिक्षा के जिला परियोजना कार्यलय में तैनात बाबू सुमंत कुमार यादव ने अपने ऑफिस के सहायक कार्यक्रम समन्वयक चंद्रभान सिंह ठाकुर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बाबू ने आरोप लगाया है कि अधिकारी ने उन्हें गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, विवाद 3 सितंबर को हुआ। बाबू ने राज्य परियोजना कार्यालय से स्थापना और वेतन संबंधी जानकारी मांगी थी, लेकिन समन्वयक ने इसे उपलब्ध नहीं कराया। बाबू ने अधिकारी को मोबाइल कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद ऑफिस ऑपरेटर दीपक कुमार की मदद से फोन स्पीकर पर वार्ता की गई। इस दौरान बाबू ने आदेशों के अनुसार जानकारी मांगी, तो अधिकारी ने गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दे दी। घटना का पूरा संवाद फोन स्पीकर पर होने के कारण ऑफिस में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने भी सुना।
इसके बाद प्रार्थी के घर पहुंचने पर समन्वयक ने पुनः फोन कर अभद्र टिप्पणियां की। नाराज बाबू ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाइन पुलिस ने बाबू की शिकायत के आधार पर सहायक कार्यक्रम समन्वयक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोप की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने शासकीय कार्यालय में कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच संबंधों की स्थिति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।