छत्तीसगढ़

बाजार हटाने और बंद कराने पहुंची पुलिस और व्यापारियों के बीच वाद विवाद …

बिपत सारथी@पेंड्रा। सड़क किनारे लग रहे बाजार हटाने को लेकर पुलिस और व्यापारियों के बीच जमकर वाद विवाद हुआ। बाजार हटाने और बंद कराने पहुंची पुलिस बल असफल होकर वापस लौट गई। जिसमें एक युवक ने पुलिस के ऊपर बिना गलती के मारपीट कर आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। और शिकायत लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोग सहित युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और शिकायत की है। पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का है।

मेनरोड अटल चौक के पास प्रति सप्ताह शनिवार के दिन बाजार लगता है। आज भी उसी जगह में व्यापारी लोग बाजार लगा रहे थे कि गांव के ही सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा उक्त जगह में बाजार नहीं लगाने और बाजार बंद करने को लेकर व्यापारियों को मना किया गया लेकिन व्यापारी अपना समान लगा चुके थे जिससे नहीं मानने पर सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने अनावश्यक बल का प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद कराने का प्रयास किया।और एक युवक गुरुदयाल राठौर को पुलिस सब इंस्पेक्टर ने थप्पड़ जड़ दिया वहीं बिना कारण और गलती के थप्पड़ मारने को लेकर युवक और पुलिस के बीच जमकर विवाद हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। फिर पुलिस बल बाजार बंद कराने में असफल होकर वापस लौट गए। वही व्यापारियों को बिना सूचना के सरपंच प्रतिनिधि के सूचना पर बाजार बंद कराने पहुंची पुलिस के अनुचित व्यवहार से नाराज स्थानीय,व्यापारियों नें शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां बिना कारण के थप्पड़ मारने वाले पुलिस के ऊपर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है। कार्यवाही नहीं होने पर चक्काजाम और आंदोलन करने की भी चेतावनी दिया है जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन खुद होगी।

Related Articles

Back to top button