मुंबई। महाराष्ट्र की बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार, 26 सितंबर को पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद गिरफ्तारी पर लगी रोक को 4 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. पूजा खेडकर के वकील ने झूठी गवाही वाले आवेदन के मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से एक सप्ताह का समय मांगा है.
दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पूजा खेडकर के वकील ने कहा कि पूजा खेडकर महाराष्ट्र में ही है. अभी यह मामला मीडिया की सुर्खियों में है. पूरी मीडिया का ध्यान पूजा खेडकर पर है. ऐसे में वह काफी दबाव में हैं. मीडिया के दबाव वाली बात पर दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि जांच एजेंसियों पर कभी दबाव नहीं होता. यूपीएससी के वकील ने कहा कि वह अपनी वजह से मशहूर हुई हैं. वकील ने आगे कहा ऐसा है तो उन्हें कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करनी चाहिए.