StateNews

दिशा सालियान सुसाइड केस; पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की, बढ़ेगी आदित्य ठाकरे, सूरज पांचोली-डिनो मोर्या और मुंबई पुलिस की मुसीबत

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले में उनके पिता सतीश सालियान ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसमें उन्होंने दिशा की मौत की फिर से जांच करने की मांग की है। याचिका में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने और CBI जांच कराने की अपील की गई है।

दिशा सालियान की मौत 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था, लेकिन दिशा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की गई थी। भाजपा नेता नितेश राणे ने पहले ही दिशा की हत्या का आरोप लगाया था, हालांकि दिशा के माता-पिता ने नितेश पर उनकी बेटी को बदनाम करने का आरोप लगाया था। अब दिशा के पिता का कहना है कि पुलिस ने उन्हें दबाव डालकर गलत तरीके से आत्महत्या का मामला स्वीकार करने को मजबूर किया।

याचिका में सूरज पांचोली, डिनो मोर्या और मुंबई पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दिशा के पिता की याचिका के बाद महाराष्ट्र में राजनीति गर्मा गई है। कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने कहा कि आदित्य ठाकरे को विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और जांच का सामना करना चाहिए। शिवसेना (UBT) ने मामले को फिर से उठाने को लेकर साजिश की आशंका जताई है। पार्टी प्रवक्ता किशोरी पेडनेकर ने कहा कि इस मामले की पहले ही SIT जांच कर रही है।

वहीं, नितेश राणे ने CCTV फुटेज गायब होने और विजिटर रजिस्टर के पन्ने फाड़ने का आरोप लगाया है। राणे ने CBI जांच की मांग पहले भी की थी। उन्होंने कहा था कि दिशा ने डायल 100 पर कॉल करके सबकुछ बताया था, जो पुलिस के पास रिकॉर्डेड है। दिशा के केस को लेकर राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Related Articles

Back to top button