बरेली: बॉलीवुड में मशहूर एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डिप्टी एसपी (पुलिस अधिकारी) जगदीश सिंह पाटनी के साथ 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। दिशा पाटनी के पिता से सरकार में उच्च पद और आयोग में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनवाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठग लिए गए। पांच लोगों के खिलाफ बरेली कोतवाली में शुक्रवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बरेली कोतवाली प्रभारी डीके शर्मा ने बताया कि जगदीश सिंह पाटनी की ओर से शुक्रवार देर शाम शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जूना अखाड़ा आचार्य जय प्रकाश, प्रति गर्ग और एक अज्ञात पर केस दर्ज कराया गया है। इस पर धारा 34 ,420 ,406 ,506 और 384 बीएनएस तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और रुपये ठगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के ठिकानों की पहचान की जा रही है।
पीड़ित जगदीश सिंह पाटनी ने बताया कि सरकारी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या अन्य प्रतिष्ठित पद दिलाने का वादा किया गया था। आरोपियों ने उनसे 25 लाख रुपये लिये। पांच लाख रुपये नकद और 20 लाख रुपये तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराए गए। जगदीश पाटनी ने बताया कि जब तीन महीने में कोई काम नहीं हुआ। आरोपियों ने पैसे ब्याज सहित लौटाने का वादा किया।