Chhattisgarh भवन में तीन नेताओं से चर्चा, 4 जनवरी को हुए विवाद के बाद पीसीसी ने लिया था संज्ञान, बाकी नेताओं के होंगे बयान दर्ज

उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर।   (Chhattisgarh) बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे और ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच पनपे विवाद को लेकर पीसीसी ने संज्ञान लिया था। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चुन्नीलाल साहू, कन्हैया अग्रवाल और पीयूष कोसरे जांच कर रहे हैं।

Ambikapur: खतरों को नजरअंदाज करते लोग, मगर स्वाद से कोई समझौता नहीं…. आखिर क्या यहां के लिए नहीं है नियम…देखिये ये वीडियो

(Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ भवन के कमरे में तीनों से चर्चा चल रही है।(Chhattisgarh)  घटना के समय मौजूद कांग्रेसी नेताओं के बयान भी दर्ज होंगे।

Exit mobile version